MP में बड़ी घटना: 3 घरों में लगी भीषण आग, एक किसान की जिंदा जलकर मौत
By Ashish Meena
दिसम्बर 16, 2025
खंडवा जिले के सक्तापुर गांव में मंगलवार की सुबह एक भयावह अग्निकांड में तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना में 50 वर्षीय किसान सूरज राठौर की घर के अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह त्रासदी सुबह करीब 7 बजे तब हुई। आग और धुएं के कारण दो घरों के लोग तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन किसान सूरज राठौर अपने घर में अकेले थे और आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
Also Read – घने कोहरे के कारण आपस में टकराए कई वाहन, 8 बसों और 3 कारों में लगी आग, 4 लोगों की मौत, कई घायल
6 फायर ब्रिगेड और 3 घंटे की मशक्कत
यह घटना नर्मदानगर थाना क्षेत्र की है, जो इंदिरा सागर बैकवाटर से सटा हुआ है। तहसीलदार और पुलिस बल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए मूंदी, पुनासा, ओंकारेश्वर और संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से कुल 6 फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। कड़ी मशक्कत के बावजूद, आग पर तीन घंटे में काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
‘पाइप’ न होने से ग्रामीणों ने टैंकर से भरा पानी
इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ी और चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों और भाजपा नेता दिग्विजयसिंह (संटू) तोमर के अनुसार, मूंदी और ओंकारेश्वर से आई फायर ब्रिगेड में जलस्रोत से पानी खींचने के लिए पाइप और मोटर पंप मौजूद नहीं थे।
फायर ब्रिगेड के खाली हो जाने के बाद, ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के टैंकरों और बाल्टियों की मदद से जलाशय से पानी निकालकर फायर ब्रिगेड को भरना पड़ा। आपातकालीन उपकरणों की इस कमी ने आग बुझाने के कार्य में अनावश्यक देरी की, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
सरपंच सुनिल राठौर ने बताया कि मृतक सूरज राठौर किसान थे और उनकी मां कुछ दिनों के लिए बेटी के पास इंदौर गई हुई थीं। यह पूरा परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है और अब तीन परिवार पूरी तरह बेघर हो चुके हैं। प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की जा रही है।
