भोपाल में मांस के पैकेट से भरा ट्रक पकड़ाया, हिंदू संगठन ने जमकर की तोड़फोड़

By Ashish Meena
दिसम्बर 18, 2025

Bhopal News : भोपाल में बुधवार रात करीब 12 बजे मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक ट्रक हिंदू संगठन के लोगों पकड़ा है। ट्रक की तलाशी में भारी संख्या में मांस के पैकेट मिले हैं। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पैकेटों में गौ मांस है।

तस्करों के पकड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रक में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने भीड़ को समझाइश दी है। इसके बाद मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय में सुरक्षित रखवाए गए हैं।

Also Read – देवास जिले में 11 लाख की MD ड्रग्स पकड़ाई, बार्डर के गांव में सप्लाई करता था आरोपी, कन्नोद और सतवास पुलिस ने की कार्रवाई

कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी की एक स्लाटर हाउस में संदिग्ध मांस को काटकर पैकेट में पैक कर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश में भेजने का काम किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी के बाद ट्रक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। मौके से एक संदिग्ध भाग निकला। जबकि एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

आरोपियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मांस तस्करी का मास्टर माइंड जो है उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।