Payal Gaming: कौन हैं पायल गेमिंग? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आपत्तिजनक वीडियो, खुद बताई सच्चाई

By Ashish Meena
दिसम्बर 18, 2025

Payal Gaming : पायल गेमिंग यानी पायल धरे भारत की सबसे पॉपुलर फीमेल गेमर्स में से एक हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 21 साल है. छत्तीसगढ़ में 2000 में पैदा हुई पायल ने 2019 में यूट्यूब शुरू किया और जल्दी ही बड़ा नाम बन गया. वे GTA V PUBG और BGMI जैसे गेम्स खेलती हैं और S8UL Esports से जुड़ी हैं. पायल ने गेमिंग इंडस्ट्री में लड़कियों का ट्रेंड तोड़ा और टॉप क्रिएटर्स के साथ कोलैब करती हैं. वे अक्सर गेमिंग इवेंट्स में जाती हैं और ब्रांड्स जैसे सैमसंग वनप्लस के साथ काम करती हैं.

Payal Gaming MMS वीडियो विवाद की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि पायल गेमिंग (Payal Gaming) का है. लेकिन जांच में पता चला कि ये क्लिप डीपफेक है और ओरिजनल नहीं है.

बिग बॉस 19 के लिए पायल गेमिंग की पुष्टि, शो में पहली महिला गेमर बनीं

पायल ने इंस्टाग्राम पर बयान दिया कि वीडियो उनकी नहीं है और इसका उनकी पहचान से कोई लेना देना नहीं. ये फर्जी कंटेंट पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा था लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद भ्रम दूर हो गया. पायल ने कहा कि ये परेशान करने वाला है लेकिन वो मजबूत हैं.

Who Is Payal Gaming? India's First Female Gamer, Hailing From Village, Real  Name, Age, Controversies

Also Read – SI गर्लफ्रेंड को कॉन्स्टेबल संग पकड़ा, हाईकोर्ट के वकील ने लगा ली फांसी, 30 दिसंबर को करने वाला था लव मैरिज

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों के सामने किसी पर्सनल चीज के बारे में बोलना पड़ेगा, जो इतनी परेशान करने वाली है. पिछले कुछ दिनों से एक कंटेंट ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे मेरे नाम और इमेज के साथ एक वीडियो से जोड़ा गया है और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. मैं साफ बताना चाहती हूं कि यह वीडियो मेरी नहीं है और इसका मेरी पहचान, मेरी चॉइस से कोई लेना देना नहीं है.’

कौन हैं Payal Gaming? इंटरनेट पर प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, MMS पर मचा बवाल -  who is payal gaming aka payal dhare who mms has gone viral on social media

MyKhel, ran fact-Checks जैसे फेमस गेमिंग पोर्टल्स ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि Dubai MMS Leak नाम से शेयर हो रहा वीडियो डीपफेक है.

Know who Payal Dharey is and how she is making her space in Gaming.- जानिए  कौन हैं पायल धरे जिन्होंने गेमिंग की दुनिया में बनाई है एक अलग पहचान। |  HealthShots Hindi

पायल गेमिंग की अचीवमेंट्स और अवॉर्ड्स
पायल को कई अवॉर्ड मिले हैं जैसे 2024 में MOBIES में इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला गेमर बनीं. 2023 में डायनामिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर और 2024 में गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर का टाइटल जीता. उनके इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन और यूट्यूब पर 4.49 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. पायल ने पीएम मोदी से भी मिलीं जहां गेमिंग फ्यूचर और भारतीय पौराणिक गेम्स पर बात हुई. वे गेमिंग में करियर बनाने की मिसाल हैं.

कौन हैं पायल धरे, वो पुरस्कार विजेता भारतीय गेमर जिन्होंने पीएम मोदी से की  मुलाकात? | भारत समाचार - News18

पायल गेमिंग की नेटवर्थ और कमाई कितनी है?
पायल की मंथली कमाई कथित तौर पर 8.87 लाख रुपये है और नेटवर्थ 1 से 9 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. वे यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग ब्रांड कोलैब और इवेंट्स से अच्छा कमाती हैं. गेमिंग इंडस्ट्री में लड़कियों को आगे बढ़ाने में पायल की बड़ी भूमिका है. वे साबित करती हैं कि मेहनत और टैलेंट से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. पायल की फैन फॉलोइंग और अवॉर्ड्स उनकी सफलता की गवाही देते हैं.

Payal Gaming viral video | Influencer Payal Dhare denies link to viral  video, warns of legal action - Telegraph India

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।