खातेगांव में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो अवैध क्लिनिक सील, अवैध दवाइयां और उपकरण मिले
By Ashish Meena
दिसम्बर 19, 2025
Khategaon News : खातेगांव में स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लगातार शिकायतें मिलने के बाद टीम ने नेमावर के पास मंडलेश्वर में संचालित दो अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया।
अवैध दवाइयां और उपकरण मिले
छापेमारी के दौरान परिमल विश्वास और टीके राय द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिकों में भारी मात्रा में सिरप, टैबलेट, इंजेक्शन, सलाइन बोतलें और एंटीबायोटिक दवाएं मिलीं। परिमल विश्वास के क्लिनिक के पीछे बने आवास में दवाओं को इस तरह रखा गया था जैसे कोई मेडिकल स्टोर संचालित हो।
क्लिनिक परिसर में चार-पांच पलंग भी लगे थे, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मौके पर दोनों कथित डॉक्टरों के पास कोई वैध डिग्री या पंजीकरण संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद अधिकारियों ने दोनों क्लिनिकों को सील कर पंचनामा कार्रवाई की।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
संयुक्त कार्रवाई टीम में बीएमओ डॉ. तुषार गुप्ता, नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, डॉ. शुभम तिवारी, नरेंद्र गुर्जर, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और राजस्व विभाग के पटवारी शामिल थे।
टीम ने अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी दबिश दी, लेकिन वहां के क्लिनिक संचालक पहले ही ताले लगाकर फरार हो चुके थे। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
नाबालिग की तबीयत बिगड़ी थी
हाल ही में खातेगांव क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद 16 वर्षीय नाबालिग की हालत गंभीर हो गई थी। उसे इंदौर में भर्ती कराना पड़ा था। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
