देवास जिले में हनीट्रैप: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक को किया ब्लैकमेल

By Ashish Meena
दिसम्बर 20, 2025

Dewas News : मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शाही जिंदगी के लालच में एक युवती पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। परेशान युवक ने ऑडियो की रिकॉर्डिंग और अन्य सामग्री पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read – असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत

यह मामला देवास शहर के नहार दरवाजा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित भावेश ठाकुर, निवासी राजोदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिधि नामदेव नाम की युवती ने पहले दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि शराब पिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए, जिसके बाद लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल किया जाता रहा।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी परिधि नामदेव द्वारा शाही ज़िंदगी जीने के लिए लगातार दबाव बनाया गया। ब्लैकमेलिंग के दौरान लाखों रुपये की मांग की गई, साथ ही जमीन में आधा हिस्सा देने की भी धमकी दी गई। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर अंततः पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(6) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि परिधि नामदेव का नाम पहले भी ऐसे मामलों में सामने आ चुका है, जिसको लेकर पुलिस पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। फिलहाल नहार दरवाजा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देवास एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल फरियादी की शिकायत पर ब्लैकमेल और ऑडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।