सीहोर जिले के आष्टा में भड़की हिंसा की चिंगारी, करणी सैनिकों और विशेष समुदाय के बीच हुआ विवाद, कई थानों की पुलिस पहुंची
By Ashish Meena
दिसम्बर 22, 2025
Sehore : सीहोर जिले के आष्टा में रविवार की रात अचानक तनावपूर्ण माहोल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, अलीपुर चौराहे पर करणी सेना के सदस्यों और एक विशेष समुदाय के बीच मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब हरदा से लौट रहे करणी सेना के एक सदस्य के वाहन को निशाना बनाया गया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की गई।
भोपाल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम
वाहन में तोड़फोड़ की खबर फैलते ही करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और भारी आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की लाइफलाइन माने जाने वाले भोपाल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का माहौल निर्मित हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हालात को बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (SP) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कई थानों की पुलिस को आष्टा में तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
प्रशासन की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें
देर रात तक चले इस हंगामे के बाद प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है। अधिकारियों ने आम जनता से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है।
