पार्किंग से लेकर पेट्रोल तक का पेमेंट फास्टैग से होगा, सरकार ला रही नई योजना, 6 महीने का ट्रायल रहा सफल

By Ashish Meena
दिसम्बर 22, 2025

Fastag Payment : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी में है। इसके तहत अब पार्किंग से लेकर पेट्रोल तक का पेमेंट फास्टैग से कर सकेंगे।

इसके लिए छह महीने से जारी ट्रायल सफल रहा है। इसका उद्देश्य है कि फास्टैग का उपयोग सिर्फ टोल भुगतान तक सीमित न रहे, बल्कि यात्रा के दौरान सड़क से इतर मिलने वाली सुविधाओं के भुगतान में भी हो।

अधिकारियों ने कहा- इससे डिजिटल फ्रॉड की आशंका कम होगी। यूजर फास्टैग को वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे धोखाधड़ी की स्थिति में नुकसान कम हो।

Also Read – पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव के किए टुकड़े, हाथ-पैर और सिर की तलाश जारी, बेटी बोली- मां को फांसी दो

किन सुविधाओं के लिए होगा इस्तेमाल
इस बदलाव को लेकर फिनटेक कंपनियां, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स, बैंक और टोल ऑपरेटर्स की बैठक हो चुकी है। इसमें इन चीजों के लिए सहमति बनी-

टोल
पेट्रोल पंप
ईवी चार्जिंग
फूड आउटलेट
वाहन मेंटेनेंस
सिटी एंट्री चार्ज
यात्रा के दौरान अन्य सुविधाओं का भुगतान

इस रेलवे स्टेशन पर फास्ट-टैग से कटेगा पार्किंग का किराया
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (DRM) पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक नई पॉलिसी तैयार की गई है। इससे स्टेशन पर आने-जाने वाले गेट पर जाम और ज्यादा पैसे वसूलने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।

योजना लागू होने के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर पार्किंग शुल्क का भुगतान फास्टैग के माध्यम से होगा। अनुमान है कि लगभग 80 प्रतिशत वाहन स्टेशन कैम्पस में यात्रियों को ड्रॉप या पिक करके तुरंत निकल जाएंगे।

शुल्क स्वतः कटने के कारण ठेकेदार और वाहन मालिकों के बीच ज्यादा पैसे वसूलने को लेकर होने वाले विवाद खत्म हो जाएंगे।

पार्किंग और यातायात संचालन के लिए पहली बार ‘एक्स-आर्मी मैन’ को मार्शल के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इससे निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा यात्रियों से होने वाली बदसलूकी की शिकायतों पर लगाम लगेगी।

सेना के जवानों के अनुभव और प्रशिक्षण का लाभ आतंकी गतिविधियों की रोकथाम और सामान्य सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मिलेगा।
क्या है नई पॉलिसी?

दिल्ली मंडल की इस नई नीति के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नई कंपनी 28 दिसंबर को पार्किंग मैनेजमेंट का कार्यभार संभाल लेगी। टेंडर की शर्तों के अनुसार, कंपनी को एक माह के भीतर यात्रियों की सुविधाओं, वाहनों के प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को अनिवार्य रूप से लागू करना होगा।

हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, अजमेरी गेट की ओर तीन विशेष पाथवे बनाए जा रहे हैं। इन पाथवे के माध्यम से यात्री अपने सामान के साथ आसानी से सुरक्षा जांच और स्कैनिंग पॉइंट तक पहुंच सकेंगे। ट्रेन से उतरने वाले यात्री स्टेशन परिसर से बाहर निकलकर निर्धारित लेन से अपनी टैक्सी, बस या मेट्रो तक आसानी से पहुंच पाएंगे।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।