दिवाली और धनतेरस के लिए मध्यप्रदेश तैयार, हाईअलर्ट पर रहेंगी 108 एम्बुलेंस, पटाखा दुकानों के लिए निर्देश जारी

By Ashish Meena
October 22, 2024

MP Hindi News : दीपोत्सव के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तैयारियां कर ली गई हैं। धनतेरस और दिवाली पर 108 एम्बुलेंस सिस्टम और उसका इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर हाई अलर्ट पर रहेंगे। इसके लिए 108 एंबुलेंस प्रबंधन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

नए शहर, पुराने शहर, कोलार, बाग सेवनिया, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, गांधीनगर, गांधी मेडिकल कॉलेज, एमपी नगर, टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, हमीदिया निशातपुरा, बैरसिया रोड समेत अन्य 48 प्रमुख लोकेशन पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। वाहन में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन तैनात रहेंगे, जिससे लोगों को प्री हास्पिटल केयर की सुविधा मिल सकती है।

अयोध्या में प्रज्वलित होंगे भोपाल में बने मिट्टी के 1100 दीपक
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद पहले वर्ष दीपोत्सव पर्व पर कई कीर्तिमान गढ़े जाएंगे। इस बार अयोध्या में कुल 25 लाख दीपक जलेंगे। इनमें से एक लाख दीपक मंदिर प्रांगण में जलाए जाएंगे। इसे देखते हुए शहर के सेवा संकल्प युवा संगठन द्वारा मंदिर के लिए 1100 मिट्टी के दीपकों को चंदन-रोली, बाती के साथ तैयार कर स्पीड पोस्ट से अयोध्या भेजा गया है।

यह दीपक दीपावली से पहले श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंच जाएंगे। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि इस वर्ष हजारों सनातनियों का सपना पूरा हो रहा है, जिसमें प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है। उसी को देखते हुए संगठन ने यह छोटा सा प्रयास किया है।

ट्रांसफार्मर व तारों के नीचे न लगाएं पटाखा दुकानें, वरना होगी कार्रवाई
भोपाल में पटाखा व्यापारियों द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर के आसपास या बिजली के तारों के नीचे दुकानें लगाई जाती हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सोमवार को भोपाल, नर्मदापुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के व्यापारी व उपभोक्ताओं के लिए दिए हैं। साथ ही कहा है कि अस्थायी कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार ऐसी जगह पर दुकानें लगाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है।

वहीं शहरवासियों से अपील की है कि बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर के नीचे और आसपास आतिशबाजी न करें। स्वीकृत भार का उपयोग दीपावली पर्व पर प्रकाशीय सजावट के लिए उपभोक्ता परिसर में मौजूद स्वीकृत भार के अनुसार ही बिजली का उपयोग करें। ऐसा न करने पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
दीपावली पर बिजली का उपयोग वैधानिक कनेक्शन लेकर ही करें। कंपनी के मैदानी अमले, सतर्कता विंग द्वारा अभियान चलाकर सघन जांच की जाएगी। इस दौरान बिजली चोरी सहित अन्य अनियमितता पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। – मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ नोडल एवं प्रकाशन अधिकारी, ऊर्जा विभाग।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।