कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीहोर जिले में किसान परेशान! खाद के लिए सुनने वाला कोई नहीं
By Ashish Meena
October 30, 2024
MP Hindi News : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीहोर में खाद विक्रय केंद्रों पर स्थिति इतनी विकट और जटिल हो गई है कि अन्नदाताओं को यहां पर धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। स्वयं कतार में खड़े नहीं हो पा रहे हैं, वहीं आधार कार्ड की कतार में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। ये हालात रोजाना देखने को मिल रहे हैं।सोयाबीन में बारिश के चलते मुंह की खाने के बाद किसान अपने खेतों से सोयाबीन समटने में लगे हैं, ताकि अगली फसल के लिए उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़े। किसान अब रबी सीजन की बोवनी की तैयारी में जुड़ गए हैं।

इसके लिए उन्हें खाद की आवश्यकता पड़ रही है और जब किसान कृषि उपज मंडी कमेटी में खाद्य विक्रय केंद्र पर पर आ रहे हैं तो केंद्रों पर देखा जा रहा है कि घंटा खरीदी केंद्र पर खाद नहीं मिल रही है। इसके चलते किसान खाद लेने के लिए खुद कतार में खड़े न होकर आधार कार्ड और बही की फोटो कॉपी लाइन में लगा रहे हैं।
किसानों का कहना है उनके पास परेशानी उठाने के अलावा कोई चारा नहीं है। किसानों की परेशानी किसी को नहीं दिख रही है। सोयाबीन के खराब होने से खून के आंसू पी रहे किसानों को अभी तक सरकारी मदद का पता नहीं है। वहीं अब अगली फसल के लिए खाद भी नहीं मिल रही है। इस मामले में एसडीएम तन्मय वर्मा ने का कहना है कि खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगने की जानकारी मिल रही है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
