UP Hindi News : उत्तर प्रदेश के बैरिया थाना चांददियर चौकी के पास पुलिस से भरी बस खाई में गिर गई. बस में 30 पुलिसकर्मी फंसे थे. बैरिया पुलिस ने रेस्कयू करके पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. सभी धायल पुलिसकर्मियों को CHC सोनबससा लाया गया है. डाक्टरों ने गंभीर स्थिति में 10 पुलिसकर्मियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है.
बताया जा रहा है कि बिहार के ये पुलिसकर्मी दिपावली और छठ पर्व पर लगी डयूटी में जा रहे थे. वहीं ये बस बिहार डेहरी से सिवान जा रही थी. घटना की सूचना मिलने पर एसपी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जवानों का हालचाल जाना. दरअसल, बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की E कंपनी, दीपावली और छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए सीवान, बिहार जा रही थी.
ड्यूटी पर रवाना हुई यह टीम देहरी आन सोन, रोहतास से प्राइवेट बस में सवार होकर यात्रा कर रही थी. इसी दौरान, थाना बैरिया क्षेत्र के चांद दियर पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 12:30 बजे बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 29 जवान घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनमें से 10 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बलिया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि शेष 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया में किया जा रहा है. सभी जवानों की स्थिति वर्तमान में स्थिर बताई जा रही है.
एसपी ने लिया घायलों का हालचाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक बलिया, विक्रांत वीर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकीय सेवाएं भी सुनिश्चित की गई है ताकि घायलों का उचित उपचार हो सके.
ये जवान है गंभीर घायल
बिहार आर्म्स पुलिस के जवान देवेंद्र कुमार पासवान, संतोष कुमार सिंह, अमित पांडेय, गोल्डन कुमार ओझा, सोनू कुमार उपाध्याय, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, रोहित राज, नेहान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.