MP: शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर, टीचरों की नियमित होने की प्रक्रिया शुरू, स्कूल शिक्षा विभाग ने बनाई कमेटी
By Ashish Meena
December 13, 2024
MP News : मध्यप्रदेश के शिक्षकों से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अक्टूबर 2021 में भर्ती हुए शिक्षकों की नियमित होने की प्रकिया शुरू हो गई है।
अक्टूबर 2021 में 15 हजार के करीब शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कमेटी बनाई है, इसके तहत जिला स्तर पर भी समिति गठित की जाएगी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य रहेंगे।
Also Read – लाडली बहना योजना से मध्यप्रदेश सरकार पर बढ़ रहा भार, CM ने खुद बताई ये बात, जानिए क्या बोले मोहन यादव
बता दें कि नियमितीकरण को लेकर शिक्षकों को कई नियमों का पालन करना होगा। प्रोविजन पीरियड खत्म होने के बाद नियमितीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
दरअसल जॉइनिंग के 3 साल तक प्रोविजनल पीरियड रहता है। वहीं इस फैसले के बाद उन हजारों शिक्षकों के चेहरे पर खुशी है, जो लंबे समय से नियमितीकरण की राह तक रहे थे।
