बड़ी खबर: इंदौर में जुआं खेलते पकड़ाया भाजपा पार्षद, पुलिस ने जब्त किए लाखों रुपए

By Ashish Meena
दिसम्बर 20, 2024

इंदौर। इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने गुरुवार देर रात खजराना इलाके के वार्ड-40 से भाजपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उसके साथियों को जुआं खेलते पकड़ा है।

रात में सभी को थाने लाकर जुआं एक्ट में कार्रवाई कर सभी को जमानत दे दी। जानकारी के मुताबिक बरसाना गार्डन बायपास रोड से पुलिस ने रात में 5 लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा।

Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, राजनीतिक गलियारों में दौड़ी शोक की लहर

इनमें भाजपा नेता पुष्पेन्द्र कैलाश चंद्र पाटीदार, निवासी खजराना, प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, निवासी गणेशपुरी, दीपक गोकुलदास मोहनवाने, निवासी अनुराग नगर, भरत केदारमल अग्रवाल, निवासी शालीमार टाउनशिप तिलक नगर और धीरज प्रकाश जैन, निवासी खजराना शामिल हैं। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए।

पुष्पेन्द्र पाटीदार पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रात में पुलिस अधिकारियों को कॉल किए थे। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कहते हुए पुष्पेन्द्र को आरोपी बनाया है। बता दें कि पुष्पेंद्र खजराना इलाके से पार्षद है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»