नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे.
ओमप्रकाश को विरासत में मिली सियासत
हरियाणा और देश की सियासत में चौधरी देवीलाल ताऊ मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे. देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे.
उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.
Also Read – CM मोहन यादव ने उठाया ऐतिहासिक कदम, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश
ओमप्रकाश 1989 से 1991 तक मुख्यमंत्री रहे. 1991 में लोकसभा चुनाव हारे और यहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई. 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बने. 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के सीएम रहे.
87 साल की उम्र में पास की थी 10वीं-12वीं
ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी. चौटाला ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे.
अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था, जिसमें उन्होंने 88% अंक प्राप्त किए थे. चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.
कैसा है चौटाला का पारिवारिक स्ट्रक्चर
ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. अजय और अभय चौटाला. अजय और अभय चौटाला के दो-दो बेटे हैं. अजय चौटाला के बेटों का नामा दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला है. दोनों ही राजनीति में हैं. वहीं, अभय चौटाला के बेटों का नाम कर्ण और अर्जुन चौटाला है. ये दोनों भी राजनीति में हैं.
Also Read – ब्रेकिंग: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस