कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद, आदेश जारी, ठंड के चलते DM ने लिया फैसला

By Ashish Meena
जनवरी 3, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और गलन के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा में पहले ही 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे. वहीं अब 8वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदेश भी जारी कर दिया है.

ये आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए मान्य होंगे. नए साल में शुरू हुई शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का निर्देश मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत आदेश जारी कर दिया.

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
जारी आदेश में कहा गया कि अगले आदेश तक जिले के सभी सरकारी और निजी कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे आदेश की अवहेलना करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू होंगी. हालांकि यह कब से शुरू होंगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Also Read – पत्नी से विवाद हुआ तो बाइक लेकर कुएं में कूदा युवक, बचाने में 5 लोगों की मौत, परसा मातम

सभी बोर्ड के स्कूलों को दिया गया आदेश
जारी किए गए आदेश में खास बात यह है कि यूपी बोर्ड के साथ-साथ CBSC और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का यह आदेश लागू होगा. सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. जारी आदेश में कहा गया है कि ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल आना काफी दिक्कत भरा है. बच्चे सर्दी की चपेट में आ सकते हैं.

2 दिन पहले प्राइमरी स्कूलों में 15 दिन की हुई थी छुट्टी
इसके मद्देनजर अगले आदेश तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. अगर किसी ने भी आदेश के विपरीत जाकर स्कूल खोला तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में कक्षा पांच तक के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इनमें निजी और सरकारी दोनों स्कूल हैं. आदेश के मुताबिक, 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।