जियो यूजर्स को बड़ा तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान

By Ashish Meena
जनवरी 14, 2025

Jio Users : Lohri को जियो यूजर्स के लिए खास बनाते हुए कंपनी ने दो नए किफायती रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी, अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉलिंग और फ्री एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे हैं। इन दो प्लान की कीमत 749 रुपये और 1049 रुपये है। आइए इन प्लान के बारे में जानते हैं।

749 रुपये का रिचार्ज प्लान
Jio का नया 749 रुपये का रिचार्ज प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ आपको कुल 164GB हाई-स्पीड डेटा यानी डेली 2GB डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर को 20GB एक्स्ट्रा बोनस डेटा भी दिया गया है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा भी मिलती है।

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों का ऐलान, देवास समेत 18 जिलों की लिस्ट जारी

जियो के इस नए प्लान के साथ डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा 749 रुपये के इस प्लान के साथ आप JioCinema की फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं और अपनी पसंदीदा फिल्म और शो का मजा ले सकते हैं।

1049 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो ने लोहड़ी पर 1049 रुपये का एक दूसरा रिचार्ज प्लान भी पेश किया है, जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 2GB डेली का डेटा मिलता है, यानी आपको कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा।

इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा मिलता है। इन रिचार्ज प्लान के साथ आपको JioCinema और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।