Santosh Meena : मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ये पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कई लोगों ने भगवान के दर्शन करके तो कई लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लेकर इस पर्व को मनाया।
इस बीच खातेगांव विधानसभा से भाजपा नेता संतोष मीणा ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर साधु संतों और जरूरतमंद परिक्रमा वासियों को सैकड़ों कंबल भेंट किए।
Also Read – इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार का निधन, RSS के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रह चुके
इस दौरान संतोष मीणा के साथ क्षेत्र के कई ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद थे। संतोष मीणा ने मां नर्मदा के तट स्थान ग्राम करोंद माफी, बिजलगांव, नेमावर, समेत कई जगहों पर पहुंचकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
संतोष मीणा द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट करना एक बड़ी पहल है, क्योंकि सर्दी का मौसम चल रहा है और सभी लोगों को कंबल की आवश्यकता पड़ती है।