इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार व इंदौर के पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कृष्ण कुमार अष्ठाना का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्हें निमोनिया हो गया था। वह इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
अपने जीवनकाल में वे पहली बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 2 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा। अष्ठाना आरएसएस के पूर्व प्रांत सरसंघ चालक भी रह चुके हैं।
Also Read – ब्रेकिंग: महाकुंभ में हार्टअटैक से संत की मौत, 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए OPD पहुंचे
बाल साहित्य को लेकर उन्होंने कई उल्लेखनीय काम किए। वे 30 वर्षों से बाल साहित्य को बढ़ावा देने के लिए बाल पत्रिका को भी प्रकाशित करते रहे हैं। वे मीसा बंदी भी रह चुके हैं। बता दें कि आगरा के समीप योदगीर गांव में 19 मई 1940 को उनका जन्म हुआ था।