कांग्रेस सांसद पर रेप केस में FIR दर्ज, महिला बोली- 4 साल तक किया शारीरिक शोषण

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2025

Crime News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने शादी और राजनीति के जरिये लाभ दिलवाने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए स्थानीय कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसका चार साल तक शारीरिक शोषण किया गया है. महिला ने कहा कि शादी और राजनैतिक करियर बनाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया.

वहीं रेप केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे छवि धूमिल करने के लिए साजिश करार दिया है. कांग्रेस सांसद ने इस मामले में कहा, ‘सभी क्षेत्र वासियों को सादर नमस्कार. आज दिनांक 18 जनवरी, 2025 को सीतापुर सांसद श्री राकेश राठौर जी को उल्लिखित करते हुए एक प्रेस नोट सीतापुर प्रशासन द्वारा प्रकाशित किया गया जिसमें उनके ऊपर अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताते चलें कि राजनैतिक षडयंत्र के तहत सांसद जी की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है.’

Also Read – ब्रेकिंग: खेल रत्न मिलने की खुशी के बीच मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, गहरा जख्म दे गया सड़क हादसा

उन्होंने कहा कि सभी लोगों से निवेदन है कि संयम बनाए रखें. ये प्रतिक्रिया उन्होंने फेसबुक के जरिए दी है. अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर राठौर के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (दुष्कर्म), 351(3) (आपराधिक धमकी देकर मनमानी करना), 127(2) (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से प्रतिबंधित करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

क्या बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि 15 जनवरी को दी गई शिकायत के आधार पर शहर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज करावाया गया. अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

शिकायतकर्ता ने कहा कि राठौर पिछले चार वर्ष से उससे शादी करने और राजनीति के जरिये लाभ पहुंचाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे. पीड़िता ने अपने आरोप के समर्थन में पुलिस को कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई है. अधिकारी ने बताया कि संबंधित मामले में साक्ष्य जुटाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।