MP में फिर बदलेगा मौसम, रातें सर्द लेकिन दिन होंगे गर्म, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

By Ashish Meena
फ़रवरी 24, 2025

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. 24 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास होगा.

इससे पहले रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. भोपाल में आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले दो दिन में पारा गिर सकता है. हालांकि अभी बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी से मध्य प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होगा, जिससे प्रदेश का मौसम बदलेगा. इसके असर से रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी का एहसास होगा.

Also Read – महाशिवरात्रि पर उज्जैन महाकाल के दरबार में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, कैसी रहेगी व्यवस्था?

सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. भोपाल में आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. हालांकि अभी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी और दिन में हल्की गर्मी रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी महसूस होगी.

भोपाल में आज आसमान साफ ​​रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

सोमवार को प्रदेश में पारा 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है. हालांकि, अभी प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी और दिन में हल्की गर्मी रहेगी.

बता दें कि इस समय उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान और जम्मू के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में मौजूद है. पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. इसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

इस समय उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान और जम्मू के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में मौजूद है. पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. इसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।