महाकुंभ में 2 नावों के बीच टक्कर, संतुलन बिगड़ने से एक नाव पलटी, गंगा में गिरे 15 श्रद्धालु

By Ashish Meena
February 25, 2025

Maha Kumbh : महाकुंभ में अरैल घाट पर सेल्फी प्वाइंट के पास दो नाव आपस में टकरा गई। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक नाव पलट गई। इसमें सवार 15 लोग नदी में गिर गए।

घाट से कुछ दूरी पर जल पुलिस डीप वाटर बैरिकेडिंग सही कर रही थी। सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Also Read – ब्रेकिंग: कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस के पूर्व सांसद को उम्रकैद, इस मामले में हुई सजा

दो नावों के बीच टक्कर
जल पुलिस ने बताया- 15 श्रद्धालुओं से भरी एक नाव अरैल घाट से संगम की ओर जा रही थी। इसी दौरान श्रद्धालुओं को लेकर दूसरी नाव वापस घाट की ओर आ रही थी।

15 श्रद्धालु नदी में गिरे रास्ते में दोनों नावों की टक्कर हो गई। संतुलन बिगड़ने के चलते वापस आ रही नाव पलट गई। इसमें सवार सभी 15 श्रद्धालु नदी में गिर गए। इसमें देहरादून की पूजा और दिल्ला की पूजा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

जल पुलिस ने बचाया
इसी दौरान घाट से कुछ दूर पर डीप वाटर बैरिकेडिंग को दुरुस्त कर रहे जल पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई और उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। CO जल पुलिस रजनीश यादव ने बताया- सभी श्रद्धालु सकुशल हैं। उन्हें रवाना कर दिया गया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena