July 27, 2024

weather

141.70555555556 °C

RashtriyaEkta - 24-05-2024

सरकार का बड़ा एक्शन! बंद होंगे 6 लाख मोबाइल नंबर? कंपनियों को दिए गए सख्त आदेश

Department of Telecommunications : टेलीकॉम विभाग ( DoT) ने मोबाइल कंपनियों (Telecom Operators) को करीब 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन दोबारा जांचने के लिए कहा है. इन कनेक्शनों को शायद गलत, फर्जी या बनावटी पहचान और एड्रेस के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लिया गया होगा. टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को जांच के लिए 60 दिन का समय दिया है. विभाग ने यह भी कहा है कि अगर कंपनियों ने 60 दिन में दोबारा जांच नहीं की तो ये संदिग्ध मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे.

Also Read : NextGen Edu Scholarship: विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, इस योजना में छात्रों को मिल रही 15 हजार की स्कॉलरशिप, फटाफट ऐसे करें आवेदन

टेलीकॉम डिपार्टमेंट का ये कदम इसलिए जरूरी है क्योंकि फोन पर होने वाली धोखाधड़ी बहुत बढ़ गई हैं. विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ऐसे संदिग्ध नंबरों को ढूंढा है. DoT का कहना है कि धोखाधड़ी वाले कनेक्शन पकड़ने में अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर काम करना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. इससे ये पता चलता है कि इंटिग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म फर्जी पहचान से होने वाली धोखाधड़ी रोकने में कारगर साबित हो रहे हैं.

पिछले हफ्ते टेलीकॉम विभाग ने बताया कि अब तक उन्होंने 1.7 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं और करीब 0.19 लाख मोबाइल फोन जो साइबर अपराध में शामिल थे उन्हें ब्लॉक कर दिया है. विभाग को शिकायतें संचार साथी पोर्टल पर मिलीं और गृह मंत्रालय, बैंकों जैसे अहम विभागों से भी जानकारी मिली, इसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई. विभाग के अनुसार, अब तक उन्होंने 1.34 अरब मोबाइल कनेक्शनों की जांच की है.

Also Read : Sarkari Naukri Bharti: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 1318 पद पर निकली बंपर भर्ती, 1,42,400 रुपए महीना मिलेगी सैलरी! नोटिफिकेशन जारी

सरकार ने एक और पोर्टल 'चक्षु' लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर आप फोन कॉल, SMS या व्हाट्सएप पर आने वाले किसी संदिग्ध या अनचाहे मैसेज की शिकायत कर सकते हैं. डाटा के अनुसार, अब तक DoT को 28,412 शिकायतें मिल चुकी हैं. विभाग ने 10,834 कनेक्शनों को दोबारा जांच के लिए चिन्हित किया है और 8,272 कनेक्शन, जिनकी दोबारा जांच नहीं हुई, उन्हें बंद कर दिया गया है.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision