July 27, 2024

weather

141.64444444444 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

22 मार्च से होगी IPL 2024 की शुरुआत, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, भारत में ही खेले जाएंगे मुकाबले

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। यह जानकारी आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दी है। इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन इसके बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होगा।

कार्यक्रम चरणों में होगा जारी:
पहले 15 दिनों का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बाकी मैचों का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा।

2009 और 2014 में:
2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल का पूरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था। 2014 में कुछ मैच यूएई में खेले गए थे।

2024 सीजन:
जून में टी20 विश्व कप होने वाला है, इसलिए आईपीएल का फाइनल 26 मई को हो सकता है। पहला मैच चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। धूमल ने बताया कि वो आईपीएल 2024 को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। आईपीएल की टीम एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सीजन का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने जानकारी दी है कि आईपीएल का कार्यक्रम चरणों में घोषित किया जाएगा। फिलहाल इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। 

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision