July 27, 2024

weather

141.39444444444 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस रिकॉर्ड धारी खिलाडी ने लिया संन्यास, रोहित-कोहली-गेल भी नहीं कर सके क्रिकेट में ये कारनामा

Sean Williams Retires from T20I: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. उनके स्टार ऑलराउंडर सीन विलियमस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 37 साल के विलियमस ने बांग्लादेश के खिलाफ 5वें टी20 मैच के बाद यह फैसला लिया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा.

जिम्बाब्वे को बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी. टीम ने आखिरी मुकाबला जीता है. यह विलियमस के टी20 इंटरनेशनल करियर का भी आखिरी मैच रहा. विलियमस ने इस सीरीज का पहला और आखिरी मैच ही खेला.

Also Read : कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! 31 मई से पहले खरीदें New Car, 1.50 लाख तक का मिलेगा डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल

रिपोर्ट्स की मानें तो विलियमस वनडे और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे. ऑलराउंडर विलियमस के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक धांसू रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल भी नहीं कर सके हैं. 

दरअसल, विलियमस टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लंबे समय यानी 17 साल और 166 दिनों तक खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे ऊपर सिर्फ बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब अब भी खेल रहे हैं, ऐसे में उनका करियर लंबा चलेगा.

रोहित शर्मा और बांग्लादेश के महमूदुल्लाह का 17वां साल चल रहा है. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का 14वां साल और क्रिस गेल का 16वां साल है. गेल ने आखिरी मैच 6 नवंबर 2021 को खेला था. हालांकि उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है.

Also Read : चीन से जमीन छुड़ानी है, एक साल में 2 करोड़ नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली...केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी

2006 में किया था टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू

जिम्बाब्वे के अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने (विलियमस) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. मैच (जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश) के बाद टीम के साथियों को अपने फैसले के बारे में जानकारी भी दी.'

बता दें कि विलियमस ने जिम्बाब्वे के लिए 81 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 126.38 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 48 विकेट भी हासिल किए. उन्होंने 28 नवंबर 2006 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. पहला मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ खुलना (बांग्लादेश) में खेला था.
 

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision