Harda Crime News : मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम छह वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया। गांव में टीवी देखने जाते समय आरोपी मनीराम बच्ची को पांच रुपये देकर गांव के पास सुनसान जगह ले गया।
काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजन ने खोजना शुरू किया। उनको बच्ची रोती हुई मिली। उसने पूरी घटना बताई। उसके बाद सिराली थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मनीराम को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जिला अस्पताल में बच्ची को करना पड़ा इंतजार
जिला अस्पताल की डॉ मीनाक्षी पटेल ने मेडिकल जांच के लिए दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची और पुलिस को पांच घंटे इंतजार कराया। वह मेडिकल के लिए भोपाल रेफर करने में तुली हुई थीं। सिराली थाना प्रभारी संदीप यादव ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से डॉक्टर के इस रवैये की शिकायत की।
पीड़िता व पुलिसकर्मियों से हुआ अभद्र व्यवहार
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने पीड़िता के साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया है। उसके बाद कलेक्टर जैन ने सीएमएचओ डॉ एचपी सिंह को भेजकर मेडिकल कराने के निर्देश दिए। मंगलवार करीब दोपहर एक बजे के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच हो सकी।
डॉ मीनाक्षी पटेल पर होगा एक्शन
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल करने से इंकार करने व भोपाल रेफर करने पर डॉ मीनाक्षी पटेल के निलंबन और विभागीय जांच के लिए आयुक्त को पत्र भेजा है। जल्द कार्रवाई होगी।