MP News : शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चिलावद में मंगलवार की सुबह एक नवदंपति के शव कमरे में मिले हैं। पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। पत्नी के गले पर निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चिलावद निवासी दीपक पुत्र रामस्वरूप जाटव (25) की शादी एक साल पहले राजस्थान के ग्राम सढ़ निवासी रानी जाटव (22) के साथ हुई थी। मृतक के भाई सुगर सिंह के अनुसार शादी के बाद परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था। दोनों हंसी खुशी से रह रहे थे। दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ।
इसी दौरान सोमवार को भी दोनों ने खेत पर पूरे परिवार के साथ काम किया। शाम को वह दोनों लौटकर घर आ गए, जबकि पूरा परिवार खेत पर ही रूक गया। मंगलवार की सुबह दीपक का पिता रामस्वरूप खेत से घर पर आया, तो उसने बेटे का गेट खटखटाया।
उसने काफी देर तक आवाज नहीं दी, तो गांव के चौकीदार को वहां बुला लिया। चौकीदार व रामस्वरूप ने गेट तोड़ा, तो दीपक का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। रानी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मोबाइल से पता लगेगी घटना की वजह
भाई सुगर सिंह के अनुसार मृतकों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। मोबाइल में कुछ मिला है या नहीं इसके बारे में पुलिस ने अभी तक नहीं बताया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों के मोबाइल काफी हद तक यह स्पष्ट कर सकते हैं कि घटना का कारण क्या रहा।
परिवार से पूछताछ कर होगी आगे जांच
विवेक यादव, तेंदुआ थाना प्रभारी ने कहा कि दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है यह स्पष्ट है, लेकिन रानी की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उसके अलावा परिवारों से पूछताछ के आधार पर ही आगे की जांच हो सकेगी।