अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, 4 की मौत

By Ashish Meena
September 15, 2025

Jaunpur Road Accident: अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुए हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन के घायल होने की खबर है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा, जबकि घायलों को आसपास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार में बस में छत्तीसगढ़ से आए करीब 50 यात्री सवार थे, जो अयोध्या से काशी जा रहे थे। ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में चालक से संतुलन बिगड़ा और बस की साइड से टकरा गया। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena