हरदा जिले में बड़ी वारदात, उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश

By Ashish Meena
October 14, 2025

Harda News : मध्य प्रदेश के हरदा में पैसों के लेनदेन में एक शख्स की हत्या कर दी गई। मृतक उधार दिए पैसे लौटाने के लिए कह रहा था। जिस पर आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया। पुलिस ने 3 दिन बाद अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, हटगांव थाना क्षेत्र के बड़झिरी-बोबदा रोड पर 10 अक्टूबर की सुबह एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। नर्मदापुरम से एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान बिछ्छापुर निवासी दयाराम मौर्य (54) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या कर शव को जलाया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। सबूत और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने लाइन पार टिमरनी में रहने वाले आरोपी सलीम उर्फ सल्लाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक से उसका पैसों का लेनदेन था। पैसे लौटाने के दबाव से तंग आकर उसने मृतक को जंगल ले जाकर डंडे से सिर पर वार कर हत्या की और पेट्रोल डालकर शव जला दिया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena