संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, मच गया हड़कंप

By Ashish Meena
December 25, 2024

संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा ली है. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है. जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वो बुरी तरह झुलसा हुआ है.

बता दें कि पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है. शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है.

Also Read – बड़ी खबर: किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट, 31 दिसंबर तक नहीं करवाया ये काम तो अटक जाएंगे 2000 रुपए!

मौके से मिला अधजला नोट
मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढका गया था.

रेल भवन के पास लगाई आग, फिर संसद की ओर दौड़ा
पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई. उसके बाद संसद भवन की तरफ भागने लगा.

UP के बागपत का रहने वाला है शख्स
शुरुआती जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने जितेन्द्र ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाई है. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया.

क्या बोली पुलिस?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह मामला संभवत: बागपत में किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ा हुआ है. आगे की जांच जारी है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena