मध्यप्रदेश में सनसनीखेज वारदात, युवक ने बीच सड़क पर युवती को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

By Ashish Meena
दिसम्बर 16, 2025

MP Crime News : मंगलवार शाम करीब 5 बजे दतिया के गोंदन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज गोलीकांड से पूरा इलाका दहल उठा। गोंदन निवासी मानवेंद्र यादव (25) नामक एक शादीशुदा युवक ने बीच सड़क पर 20 वर्षीय एक युवती का रास्ता रोका और उसे गोली मार दी। इसके तुरंत बाद, युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वहीं लड़की को दतिया के जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना गोंदन थाना क्षेत्र की है। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

Also Read – MP सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए 5 बड़े फैसले, सरकारी कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान, किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी

मंदिर से लौट रही थी पीड़िता
घटना की जानकारी देते हुए दतिया जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पदस्थ डॉक्टर कल्पित अग्रवाल ने बताया कि युवती के सीने को चीरते हुए गोली निकली है, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित युवती (कमलापुरी गांव निवासी) ने बताया कि वह हर मंगलवार की तरह अपनी सहेलियों के साथ शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी, तभी आरोपी मानवेंद्र ने बिना कोई बात किए उसके सीने में गोली दाग दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।

पुलिस ने आरोपी को मृत घोषित किया
गोंदन थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। अस्पताल पहुंचने पर मानवेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया गया।

टीआई ने पुष्टि की है कि मृतक मानवेंद्र यादव एक बच्चे का पिता था। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों से जुड़े सबूतों को खंगाल रही है ताकि गोलीकांड के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।