Actor Vibhu Raghav : टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर विभु राघव का स्टेज 4 कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है. विभु को ‘निशा और उसके कजन्स’, ‘सुवरीन गुग्गल’ और ‘रिदम’ जैसे कई टीवी शो में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्हें 2022 की शुरुआत में इस गंभीर बीमारी का पता चला था और तब से वे लगातार इस बीमारी का इलाज करा रहे थे.
विभु राघव के निधन की खबर सुनते ही पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विभु के निधन पर दुख जताया है. वहीं, ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा ने भी विभु को श्रद्धांजलि दी है. इंडस्ट्री के कई और सितारे सोशल मीडिया के जरिए विभु को याद कर रहे हैं.
आखिर तक नहीं हारी हिम्मत
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए भी, विभु राघव ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने पूरी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ अपनी बीमारी का सामना किया. फरवरी 2024 में, उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके शरीर से ट्यूमर को हटाया गया था. डॉक्टरों ने इस सर्जरी को पहले काफी मुश्किल बताया था. विभु ने अपनी इस रिकवरी का श्रेय डॉक्टर की देखभाल, अपनी मजबूत सोच और परिवार-दोस्तों से मिले लगातार साथ को दिया था.
सोशल मीडिया पर देते थे हेल्थ अपडेट
अपनी बीमारी के दौरान, विभु राघव सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताते रहते थे. वह अक्सर कैंसर से लड़ने की मुश्किलों के बारे में बात करते थे, लेकिन साथ ही मिली मदद के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा करते थे.
इंडस्ट्री ने दिया साथ
विभु की इस मुश्किल घड़ी में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनका साथ दिया. सिंपल कौल, अदिति मलिक, मोहित मलिक, सौम्या टंडन, अब्बास रिजवी, मानिनी मिश्रा, तुहिना वोहरा, मोहसिन खान और करणवीर बोहरा जैसे नाम इसमें शामिल हैं. इन सितारों ने उन्हें सिर्फ इमोशनल सपोर्ट ही नहीं दिया, बल्कि उनके इलाज के लिए पैसे जुटाने में भी मदद की. सोशल मीडिया पर उनकी भावुक अपीलों से विभु की मदद के लिए काफी लोगों का ध्यान गया और पैसा इकट्ठा हुआ.
विभु राघव का जाना उनके करीबियों और पूरे मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. अपनी शांत स्वभाव और शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विभु ने अपने पीछे हिम्मत, साहस और प्रेरणा की एक मिसाल छोड़ी है. बीमारी के दौरान भी वो कई लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने रहे.