इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पर युवती ने लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- फ्लाइट और होटल…

By Ashish Meena
September 18, 2025

Indore Ranjit Singh : इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह को लेकर एक महिला ने वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने रणजीत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के मुताबिक रणजीत ने उसे मैसेज कर कहा है कि आप इंदौर आ जाओ मैं आपका फ्लाइट और होटल का सारा खर्च उठाउंगा। इस पर महिला ने रणजीत को जमकर लताड़ लगाई है।

इस मामले में रणजीत सिंह को कॉल किया तो वे बोले कि उस महिला के वीडियो के जवाब में वे भी एक वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने वीडियो अपलोड कर कहा कि यह तोड़ मरोड़कर बात कही गई है, मैं उन्हें जानता भी नहीं हूं, टिकट बुक की बात मजाक में कही थी। यह फेमस होने के लिए किया गया है। मैं इसकी शिकायत सायबर क्राइम में कर रहा हूं।

एक महिला का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रैफिक जवान रणजीत सिंह के लिए कहती नजर आ रही है कि एक बंदा है बहुत ही फेमस है। जो कि न्यूज में भी आ चुका है। उसने पहले मुझे एक बार मैसेज किया कि यू आर ए वैरी ब्रेव लेडी, आई सैल्यूट यू। तो मुझे काफी अच्छा लगा। इतने फेमस आदमी ने मेरी तारीफ की। मैंने उसको थैंक्यू बोला और बातचीत वहीं पर खत्म हो गई। एक महीने से ना उसने कोई मैसेज किया और ना ही मैंने उसे कोई मैसेज किया।

महिला ने आगे कहा कि कल उसने मेरी रील देखी होगी। तो बोल रहा है कि- यार आप इंदौर क्यों नहीं आ जाते। मैं आपकी फ्लाइट का सारा इंतजाम कर दूंगा, होटल बुक कर दूंगा। क्योंकि हमारी दोस्ती है।… मैं तुझे गाली नहीं दे रही। मेरी और तेरी दोस्ती कब हुई। तुम सारे आदमी एक जैसे हो ना। तुमने अगर मेरी स्टोरी पर कुछ लिखा और मैंने थैंक्यू बोल दिया तो दोस्ती हो गई। इसे दोस्ती कहते हैं। अबे यार, शर्म कर। तू फेमस है तेरी रिस्पेक्ट कर रही हूं। आइंदा से कभी अप्रोच मत करना। शेम ऑन यू।

जवाब में रणजीत ने यह कहा
महिला द्वारा जारी किए गए वीडियो के जवाब में शाम को ट्रैफिक पुलिस के रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसमें रणजीत ने कहा है कि मैं रणजीत सिंह डांसिंग कॉप इंडिया हूं। पिछले दो-तीन घंटे से मैं काफी परेशान हो रहा हूं। क्योंकि एक महिला हैं जिसने सालभर पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी काफी बड़ी फैन हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं आपको ट्रैफिक संभालते हुए देखना चाहती हूं।

इस पर मैंने हंसी-मजाक में कहा था कि आप इंदौर आ जाएं। मैं आपकी फ्लाइट और होटल बुक कर देता हूं, आप मुझे लाइव देख लीजिएगा। इस बात को तोड़-मरोड़कर और अलग तरह से पेश किया गया है। वे मेरी छवि खराब करना चाहती हैं। शायद उन्हें फेमस होना होगा। मैं उनको जानता भी नहीं हूं और ना ही मेरी कभी उनसे मुलाकात हुई है।

मैंने बहुत मेहनत से अपनी इज्जत कमाई है और बहुत साल लगे हैं मुझे अपनी इज्जत कमाने में। नाम हुआ इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी मुझे बदनाम कर देगा। रणजीत ने इंदौर का नाम हमेशा ही फेमस किया है। कोई भी व्यक्ति कुछ भी लिखेगा तो उस पर भ्रमित मत होना। मैं सायबर क्राइम और उच्च अधिकारियों से कहूंगा कि वे इसकी जांच करें और मुझे जो मानहनि हुई है उसके लिए भी कार्रवाई करूंगा।

कौन है रणजीत सिंह?
इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ जवान रणजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए काफी फेमस है। वह अपनी अलग तरह की एक्टिविटी के लिए केबीसी में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में भी जा चुका है। साथ ही पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो में भी उसे बुलाया गया था। यही नहीं, उसकी ड्यूटी भी अधिकतर हाई कोर्ट चौराहे पर ही लगती है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena