नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि शाहरुख को धमकी मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला, जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर गई है. अभी आगे की जांच जारी है.
मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. इस धमकी को शाहरुख खान को देने का मकसद क्या है इसका पता लगाया जा रहा है. मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है. वहां ये टीम मामले की जांच करेगी. 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान के लिए कॉल आया था. फोन करने वाले ने कहा था- शाहरूख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना .. अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए , तो उसे मार डालूंगा.
पुलिस ने पूछा- आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं. फोन करने वाले ने कहा कि ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो. जिस शख्स के फोन से धमकी भरा कॉल किया गया था. उसने आज तक/इंडिया टुडे से बात की. फैजान खान ने दावा किया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. रायपुर पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ की थी.
बुधवार शाम दिखे थे शाहरुख
बुधवार को देर शाम शाहरुख खान को बांद्रा के पर्पल हेज स्टूडियो में देखा गया था. यहां सुपरस्टार डबिंग करने पहुंचे थे. शाहरुख को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक कैप लगाए देखा गया. उनका कैजुअल लुक फैंस को काफी अच्छा लगा था. पैपराजी से बचने के लिए सुपरस्टार छाता लिये स्टूडियो से निकले थे. हालांकि फिर भी फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींच ली थीं.
मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इस मामले को दर्ज कर लिया था. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा लगाई गई है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इस धमकी भारी कॉल के बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है. इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लगातार धमकियां मिल रही हैं. पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी.
बढ़ाई जाएगी शाहरुख की सिक्योरिटी?
इसके बाद सलमान खान से शाहरुख खान मिले भी थे. दोनों स्टार्स आसपास ही रहते हैं. शाहरुख के नाम की धमकी भरी कॉल के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया जाएगा. सुपरस्टार के घर मन्नत की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. कुछ दिन पहले भी पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिगेट लगाए हुए थे. बताया ये भी जा रहा है कि शाहरुख की तरफ से अभी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग नहीं हुई है. सुपरस्टार अपने बॉडीगार्ड को काम और शहर से बाहर जाते हुए हमेशा साथ ले जाते हैं.
शाहरुख खान और सलमान खान दोनों मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या भी बांद्रा में ही हुई थी. और अब बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही शाहरुख खान के नाम जान से मरने की धमकी भरा कॉल आया है. ये सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
सलमान खान झेल रहे हैं मुश्किलें
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी है. साथ ही सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर भी पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं. साथ ही सलमान के ट्रेवल करने पर उनके साथ पुलिस की एक टीम जाती है और दूसरे शहर से भी उन्हें अलग से सिक्योरिटी भी दी जाती है.