Rashtriya Ekta News : कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने गुना जिले में पदस्थ महिला हेल्थ ऑफिसर से दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि घटना स्थल गुना जिले में होने के चलते केस डायरी जल्द ही गुना पुलिस को भेजी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुना के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर पदस्थ महिला ने इंदौर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पूर्व मंगेतर ने अस्पताल परिसर में उसके साथ जोर-जबरदस्ती की थी। इंदौर पुलिस ने सीएचसी की शिकायत पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला के बताए घटना स्थल के अनुसार, संबंधित थाना पुलिस को जांच व आगे की कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस डायरी भेज रही है।
बताया जा रहा है कि संभवत: बुधवार को गुना पुलिस इस मामले में संज्ञान लेगी और आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, गुना स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जताई है। जिले के पूर्व सीएमएचओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने दावा किया है कि पीड़िता द्वारा अब तक न तो अपने बीएमओ को घटना की जानकारी दी गई है और न ही स्वास्थ्य विभाग से कोई पत्राचार हुआ है। लेकिन घटना विभाग के किसी कैंपस में हुई है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग पीड़िता का सहयोग करेगा और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की जाएगी।