Salkanpur Devi Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मौजूद सलकनपुर देवी धाम में मिलने वाले लड्डुओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सवाल खुद सलकनपुर ट्रस्ट समिति के द्वारा उठाए गए हैं। समिति की ओर से कहा गया है कि सलकनपुर मंदिर प्रांगण में बेचे जा रहे लड्डुओं से अजीब सी महक आती है।
भक्तों से निवेदन है कि वे मंदिर में बेचे जा रहे लड्डुओं को न खरीदें, इसकी गुणवत्ता की गारंटी हमारी नहीं है। सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट समिति ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मंयक अवस्थी को नवरात्रि से संबंधित बैठक में इसके संबंध में लिखित आवेदन दिया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय और ट्रस्ट समिति ने लिखित आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि सलकनपुर मंदिर परिसर में मंदिर का लोगो लगाकर स्व सहायता समूह द्वारा प्रसाद के रूप में बेचे जा रहे लड्डुओं की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है। लड्डुओं में किस तरह की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, इसका कोई प्रमाण नहीं है।
दर्शनार्थियों ने कई बार खरीदे गए प्रसाद की शुद्धता को लेकर अध्यक्ष और ट्रस्ट समिति से शिकायत भी है। जिसमें बताया गया कि लड्डुओं से अजीब सी महक आती है। मंदिर समिति ने लड्डू बेचने वालों से कहा है कि किसी भी बाहरी संस्था द्वारा मंदिर प्रांगण में मंदिर का मोनो लगाकर लड्डू बेचना प्रतिबंधित है। ऐसे में इसे तत्काल बंद किया जाए। यह मंदिर की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ मामला है।
मंदिर समिति ने लड्डू के रूप में प्रसाद खरीदने वाले भक्तों से अपील की है कि मंदिर के नाम पर बेचे जा रहे लड्डुओं को बिल्कुल न खरीदे। इनकी शुद्धता को लेकर मंदिर प्रबंधन की कोई जवाबदेही नहीं है। मंदिर ट्रस्ट समिति ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी से भी आग्रह किया है कि मंदिर प्रांगण में मंदिर का लोगो लगाकर बेचे जा रहे लड्डुओं के प्रसाद को प्रतिबंधित किया जाए।
सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि सलकनपुर मंदिर परिसर में मंदिर का लोगो लगाकर लड्डू बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कलेक्टर और एसपी से की है। भक्तों से भी लड्डू नहीं खरीदने का निवेदन किया है। वहीं, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि सलकनपुर में स्व सहायता समूह की महिलाएं लड्डुओं को बेचने का काम कर रही हैं। इनकी गुणवत्ता को चेक कराया जा रहा है।