Alcohol Ban In MP: मध्यप्रदेश में शराबबंदी! इन शहरों में 1 अप्रैल से नहीं मिलेगी शराब

By Ashish Meena
March 31, 2025

Alcohol Ban In MP: मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी होने जा रही है. मोहन सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है, जिसमें शराबबंदी का प्लान भी बताया गया था. इन 17 धार्मिक शहरों की सीमा में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी, उज्जैन नगर निगम की सीमा में आने वाली सभी 17 शराब दुकानें और 11 होटल-रेस्तरां बंद किए जाएंगे.

17 शहरों में बंद होगी 47 शराब दुकानें

जबकि पूरे मध्य प्रदेश (Alcohol Ban In MP) में 17 शहरों में 47 शराब दुकानें बंद होगी, बताया जा रहा है कि यहां राजस्व की भरपाई जिले की दूसरी दुकानों से की जाएगी. शराबबंदी (Alcohol Ban In MP) को लेकर सभी तरह के नियम यहां के जिला प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत इन 17 शहरों में  शराबबंदी का ऐलान | Liquor ban announced in 17 cities of Madhya Pradesh

मोहन सरकार ने पास की नई आबकारी नीति (Alcohol Ban In MP)

मोहन सरकार ने 23 जनवरी को नई आबकारी नीति को पास किया था, जिसमें मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी करने का फैसला भी लागू था, हालांकि सरकार के इस फैसले से राज्य को 450 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, लेकिन इसकी भरपाई के लिए सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के नवीनीकरण शुल्क में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है, जिसके तहत इस नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Also Read – महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप केस में किया अरेस्ट

MP के इन शहरों में शराबबंदी (Alcohol Ban In MP)

उज्जैन नगर निगम
मैहर
ओंकारेश्वर
महेश्वर
ओरछा
चित्रकूट
दतिया
मंडला
पन्ना
मुलताई
मंदसौर
अमरकंटक
सलकनपुर
बरमान कला
कुंडलपुर
बांदकपुर
बर्मन खुर्द

MP के 17 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा, बदल जाएगी प्रदेश की  शराब नीति - Announcement of complete prohibition in 17 religious towns of MP  liquor policy of the state will change

मोहन सरकार ने जनवरी में लिया था फैसला

मोहन सरकार ने जनवरी में हुई कैबिनेट की बैठक में एमपी के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी (Alcohol Ban In MP) करने का फैसला किया था. ऐसे में यहां 1 अप्रैल से अंग्रेजी, विदेशी और देसी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई दुकान खुली पाई गई तो उस पर एक्शन होगा. यहां शराब पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा.

Also Read – MP Politics: कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिलेगा टिकट बांटने का अधिकार, दिल्ली में 3 अप्रैल को बड़ी बैठक, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

हालांकि प्रशासन का कहना है इन धार्मिक जगहों पर शराबबंदी (Alcohol Ban In MP) पर प्रतिबंध है, लेकिन व्यक्तियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. लोग व्यक्तिगत रूप से शराब रख सकते हैं और उसका सेवन कर सकते हैं. लेकिन समूह में कही भी शराब का सेवन नहीं किया जा सकता है. क्योंकि एमपी में शराबबंदी को लेकर फिलहाल नए वित्तीय वर्ष में नियम तय कर दिए गए हैं.

मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी! 17 धार्मिक नगरों में बंद होंगी शराब की दुकानें,  सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान - India TV Hindi

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena