MP Crime News : बीते कुछ दिनों से भाजपा नेता अपनी अश्लील हरकतों और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक और भाजपा नेता पर सैक्स रैकेट चलाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला जबलपुर के थान गढ़ा थाना क्षेत्र का है।
असम की युवती को देह व्यापार में धकेला
दरअसल, असम की रहने वाली युवती ने बीजेपी नेता अतुल चौरसिया पर उसे देह व्यापार में धकेलने के आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि अतुल ने डिंडोरी की रहने वाली शीतल दुबे के साथ मिलकर उसे जिस्म बेचने पर मजबूर किया। आरोपी साल 2023 से पीड़िता से देह व्यापार करवा रहे थे।
अतिथि होटल में बंधक बनाकर रखा
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे अतिथि होटल में बंधक बनाकर रखा गया और सैक्स रैकेट के दलदल में धकेल दिया। मुंह बंद रखने के लिए जान से मारने की धमकी दी जाती थी। वह किसी तरह होटल से भागी और पुलिस में शिकायत की।
Also Read – करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, किसान सम्मान निधि योजना पर आया बड़ा अपडेट, चेक कर लें अपना नाम
कई पदों पर रह चुका है
पीड़िता की शिकायत के बाद आज सोमवार को पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त होने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अतुल चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत कई पदों पर रह चुका है।
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि असम निवासी 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह तीन साल पहले शहर आई थी। इस दौरान उसका संपर्क भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया तथा मूलत डिंडोरी निवासी शीतल दुबे से हुआ, जो इस समय गढ़ा में रहता है। दोनों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया।
अतुल ने युवती को होटल में ही रहने के लिए कमरा दे दिया। कोई ग्राहक पहुंचता, तो अतुल और शीतल युवती को उनके कमरों में भेज देता। ग्राहक से मिलने वाली रकम अतुल और शीतल अपने पास रखते थे। युवती रुपयों की मांग करती, तो दोनों टाल देते। ढाई साल तक रुपये नहीं मिले, तो चार माह पहले युवती जैसे-तैसे होटल से निकलकर लार्डगंज इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी।
हाल ही में उसने दोनों से पैसे मांगे लेकिन, दोनों ने फिर मना कर दिया तो युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार होटल आने वाले ग्राहकों से होटल के कमरे का किराया अलग से लिया जाता था। वहीं, युवतियों के लिए अलग से दो हजार से पांच हजार तक रकम चार्ज की जाते थे। पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। पूछताछ के लिए न्यायायल से आरोपी अतुल का एक दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है।
अतुल चौरसिया भाजपा से निष्कासित
जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पत्र जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के आपराधिक प्रकरण में लिप्त होने व अपराधिक प्रकरण दर्ज होने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह अनुशासनहीनता की दायरे में आता है, इस हेतु संगठन द्वारा अतुल चौरसिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।