मध्यप्रदेश में होने वाला है एक और चुनाव! सामने आया बड़ा अपडेट

By Ashish Meena
दिसम्बर 1, 2024

MP Hindi News : मध्यप्रदेश में लंबे समये से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग उठ रही है. लगातार छात्र संगठन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, ऐसे में अब छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर सरकार की ओर से मसौदा तैयार किया जा चुका है.

इसके लिए आवश्‍यक चर्चा हुई है और सैद्धांतिक सहमति बन गई है. कुछ एकेडमिक विषयों पर चर्चा होना है. हमें भरोसा है कि इस पर भी सभी की सहमति बना लेगे और अगले शिक्षण सत्र से छात्र संघ चुनाव कराए कराने की स्थिति में आ जाएंगे.

Also Read – केंद्र सरकार ने की पैन 2.0 परियोजना की शुरुआत, अब आपके पुराने पैन कार्ड का क्या होगा? नए पैन कार्ड में QR कोड, जानिए जरुरी बातें

नई शिक्षा को लेकर बोले
प्रदेश में नई शिक्षा नीति के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में नई शिक्षा नीति का चौथे वर्ष के लिए जो पाठ्यक्रम है, उस पर काम किया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं. उन्होने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में कई और बदलाव किए जाएंगे, जो छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को और बेहतर बनाएंगे.

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत, कई घायल, मचा कोहराम

छात्र नेताओं में जगी उम्मीद
उच्च शिक्षा मंत्री परमार द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराए जाने की संभावना पर दिए गए बयान से उन युवाओं में नई उम्मीद जगा दी है. छात्रसंघ चुनाव की बात करें तो कई दिग्गज नेता राजनीति के मैदान में हैं. बता दें कि प्रदेश में चुनाव पिछले सात सालों से नहीं हुए हैं. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद छात्रों में चुनाव को लेकर फिर से आस जगी थी. अब उच्च शिक्षा मंत्री के बयान के बाद छात्रसंघ चुनाव की राह स्पष्ट होती हुई दिखाई दे रही है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।