Khargone Bus Accident : मध्यप्रदेश से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हुआ।
Also Read – देवास जिले के महुड़िया में शिक्षक मुबारिक खान ने छात्राओं के साथ की छेड़छाड़, भेजा गया जेल
मिली जानकारी के मुताबिक, बस खरगोन से आलीराजपुर जा रही थी। फिलहाल बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बस के अंदर कुछ यात्री फंसे हुए है। अन्य यात्री उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।
Also Read – इंदौर से बुधनी के बीच बिछने वाली रेलवे लाइन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट