आर्मी के पूर्व सैनिक ने भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा, सामने आया घटना का वीडियो

By Ashish Meena
January 2, 2025

न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ पर हुए हमले के बाद पूरे शहर में डर का माहौल है. इस हमले में हमलावर ने पिकअप ट्रक को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए. न्यू ऑर्लियंस पुलिस ने अब हमलावर के बारे में कई जानकारी जारी की हैं.

हमलावर की पहचान की पहचान 42 साल के शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई है और वह अमेरिका में ही जन्मा है. हैरान करनी वाली बात ये है कि शम्सुद दीन जब्बार ने अमेरिका सेना में भी काम किया है. जांच एजेंसिया हमले के दूसरे पहलुओं की जांच कर रही हैं. FBI को हमलावर का ISIS से भी लिंक मिला हैं, जिसके बाद अमेरिका में बढ़ती ISIS की पकड़ पर चिंता बढ़ गई है.

कैसे दिया हमले को अंजाम?
शम्सुद दीन जब्बार एक पिकअप ट्रक पर सवार होकर न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पहुंचा. जहां उसने रास्ते में चल रही भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया, फिर गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया.

Also Read – पत्नी से विवाद हुआ तो बाइक लेकर कुएं में कूदा युवक, बचाने में 5 लोगों की मौत, परसा मातम

हमलावर के ट्रक से एक काले कलर का झंडा भी मिला है, जिसको ISIS का झंडा माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:15 बजे फ्रेंच क्वार्टर के मध्य में घटी, जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ थी.

चश्मदीदों के मुताबिक जब्बार एक सफेद फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप में आया और पैदल चलने वालों के एक ग्रुप में घुसा दिया, भीड़ को रौंदने के बाद वह बार निकला और पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया.

कर्ज में डूबा था हमलावर
शम्सुद दीन जब्बार की नामी अकाउंटिंग फर्म डेलोइट में काम करता था, जहां कथित तौर पर उसे सालाना 120,000 डॉलर का वेतन मिलता था. हालांकि, अच्छी सैलरी के बाद भी जब्बार का जिंदगी में फाइनेंशियल उथल-पुथल चल रही थी. जो 2012 में उसके दूसरे तलाक के दौरान और भी बढ़ गई.

Also Read – ब्रेकिंग: 2000 रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट मुताबिक एक IT और सैन्य बैकग्राउंड रखने वाला जब्बार भारी कर्ज में डूबा हुआ था. अपनी पूर्व पत्नी के वकील को भेजे गए ईमेल में जब्बार ने स्वीकार किया कि उस पर घर के बकाया के रूप में 27 डॉलर से ज्यादा का बकाया है और कहा कि उसे फौजदारी (जमीन को लेकर कानूनी कार्रवाई) का खतरा है.

इसके अलावा, उसने दूसरे घर के लिए अदालती फीस और खर्चों का भुगतान करते हुए क्रेडिट कार्ड से 16 डॉलर का ब्याज लिया था. उसके रियल एस्टेट कारोबार में भी पिछले साल लगभग 28 हजार डॉलर का नुकसान हुआ था.

हमलावर के घर में पलते हैं कई पालतू जानवर
शम्सुद दीन जब्बार के बारे में कई जानकारी सामने आई है. वह हॉस्टिन में एक मस्जिद के पास एक बड़े घर में रहता है, उसके घर के आंगन में भेड़, बकरी और मुर्गी भी पाली हुई हैं. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इन जानवारों का या तो व्यापार करता था या उसने मीट खाने के लिए इन जानवरों को रखा था.

Also Read – मध्यप्रदेश के 2 भाजपा नेता फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

ट्रंप और बाइडेन ने की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के किसी भी समुदाय पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसका जिम्मेदार प्रवासियों को ठहराया है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने न्यू ऑरलियन्स की मेयर लटोया कैंटरेल से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. दूसरी ट्रंप ने हमलावर के मारे जाने के बाद न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग तारीफ भी की है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।