नेमावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोपालपुर, खातेगांव, बमनगांव समेत कई गांवों के जुआरियों को पकड़ा

By Ashish Meena
February 21, 2025

Khategaon : देवास की नेमावर पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बमनगांव में दो अलग-अलग स्थानों से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शना मुजाल्दा के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। पहली टीम ने महुए के पेड़ के नीचे से तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें बरवई निवासी सतीष लोंवशी (25), गोपालपुर के विकास जाटव (22) और बमनगांव के लखन लोधवाल (38) शामिल हैं।

Also Read – महाकुंभ में महापाप: महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो बेचे, एक्शन मोड में पुलिस

इनसे 6,120 रुपए जब्त किए गए। दूसरी टीम ने आम के पेड़ के नीचे से चार जुआरियों को पकड़ा। इनमें खातेगांव के रविंद्र कुम्हार (32) और विजय उर्फ गोलू चौहान (32), बमनगांव के संतोष राजपूत (40) और विशाल राजपूत (21) शामिल हैं। इनसे 4,850 रुपए बरामद किए गए।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में से पांच (सतीश, विकास, लखन, रविन्द्र और विजय उर्फ गोलू) का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena