Crime News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन से चार वर्ष के बच्ची के साथ 25 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने तत्काल पीड़िता बच्ची को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां, पीड़िता का उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Also Read – महिला के साथ सरेआम अश्लील हरकतें करने लगा दरोगा, पकड़ने का वीडियो वायरल
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक द्वारा तीन से चार वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
बच्ची घर के पास ही खेल रही थी, तभी आरोपी द्वारा मासूम को अपने साथ ले जाकर घटना को अंजाम दिया। मासूम जब रोते हुए वापस आई और आपबीती परिजनों को सुनाई तब जाकर परिजनों को घटना के बारे में पता चला।
परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। डायल 112 के द्वारा रावटसगंज कोतवाली में मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।
सपा नेता का बेटा है आरोपी
मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान बृजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव के रूप मे हुई हैं। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है। तीन बच्चे एक साथ खेल रहे थे।
वहीं दो बच्चे घर लौट कर चले गए लेकिन आरोपी के द्वारा एक तीन से चार वर्ष की बच्ची को अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दिया। आरोपी एक राजनीतिक पार्टी (सपा) के नेता का बेटा है। फिलहाल पुलिस के द्वारा टीम गठित कर दी गई है और आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।