तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद विवाद में बड़ा एक्शन

By Ashish Meena
सितम्बर 25, 2024

Rashtriya Ekta News : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. टीटीडी के जनरल मैनेजर पी मुरली कृष्णा ने ईस्ट पुलिस थाने में एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड, डिंडीगुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

इससे पहले सरकार ने पुलिस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है जो इस मिलावट के मामले की जांच करेगा. वहीं, एक दिन पहले भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने तमिलनाडु स्थित एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि तिरुमाला मंदिर का प्रसाद बनाने के लिए जिस घी का उपयोग किया गया उसके चार सैंपल में जानवरों की चर्बी पाई गई.

एफएसएसएआई ने एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस करके पूछा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियमन, 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उसके केंद्रीय लाइसेंस को निलंबित क्यों न किया जाए? नियामक ने कहा कि केंद्रीय प्रयोगशाला में घी के नमूनों के विश्लेषण में पाया गया कि यह मानकों के अनुरूप नहीं है.

टीटीडी की घी खरीद समिति ने टीटीडी को सप्लाई किए गए सभी सैंपल्स को जांच के लिए गुजरात के आणंद स्थित एनडीडीबी काल्फ लैब में भेजा गया है. एफएसएसएआई ने पाया कि घी मानकों पर खरा नहीं उतरा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।