Indore Viral Girl Video : मध्यप्रदेश के इंदौर के 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी पर अर्धनग्न होकर घूमने वाली युवती को मशहूर होने की चाहत भारी पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इस मामले पर बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय का भी गुस्सा देखने को मिला था। अब युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
युवती ने शहर में अर्धनग्न घूमने के वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए थे। शहर की तुकोगंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी इस हरकत का शहर के लोगों ने विरोध किया था।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी युवती द्वारा की गई इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यह मां अहिल्या की नगरी है, यहां ऐसी हरतक नहीं चलेगी। युवती के अर्धनग्न होकर इंदौर शहर के प्रमुख स्थानों पर घूमने और वीडियो बनाकर इसे वायरल करने के मामले में लगातार विरोध हो रहा है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और युवती के खिलाफ केस दर्ज किया। इंदौर का 56 दुकान तुकोगंज थाना इलाके में आता है।
फेम पाने के लिए इस तरह के कारनामे कर युवती बड़ी मुसीबत में फंस गई। हालात इस तरह बिगड़े की उसे माफ़ी मांगने पर मजबूर होना पड़ा। अब युवती अपने ऐसे कांड पर पर्दा डालने के लिए मरने की बात कह रही है, ताकि लोग उसे ट्रोल न करे। दरअसल, इंस्टाग्राम पर फेमस होने की सनक लोगों के दिमागी संतुलन को खराब करती जा रही है। ऐसी एक युवती ने श्रेया_08 नाम की आईडी से इंदौर के मेघदूत गार्डन और 56 दुकान पर अर्धनग्न अवस्था में घूमते हुए अपना वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
मामला तूल पकड़ता देख युवती ने एक और वीडियो जारी किया। इसमें उसने लोगों को अपने घर का पता बताया। उसने लोगों को सामने आकर बात करने की चुनौती दे डाली। हालांकि बाद में युवती ने माफ़ी मांगते हुए एक और वीडियो जारी किया। उसने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें मैने बहुत कम कपड़े पहन रखे हैं। मुझे पब्लिक प्लेस में एसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जिस किसी को भी ठेस पहुंची है। चाहे वह संगठन हो, बजरंगदल, महिला-पुरूष या फिर सोसाइटी के लोग मैं माफी मांगना चाहूंगी।
माफ़ी मांगने के बाद भी युवती ने खुद को समाज के लिए शर्मिंदगी बताते हुए कहा कि मुझे अकेला छोड़ दीजिए, मैं सुसाइड करना चाहती हूं। ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी और न ही पब्लिक प्लेस में ऐसे कपड़े पहनकर आऊंगी। मुझे सोसाइटी में जीने का कोई हक नहीं है, मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं।