Weather Update : मौसम विभाग ने 16 सितंबर सोमवार को 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश में भोपाल, जबलपुर समेत 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के 15 जिलों में कल से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
उत्तर प्रदेश में 5 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण सरयू, शारदा, गंगा और घाघरा नदी उफान पर हैं। वाराणसी में बाढ़ से 25 हजार लोग प्रभावित हैं। 85 घाट गंगा में डूब गए हैं। लखीमपुर में शारदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण 170 गांव में 1 लाख लोग फंसे हैं। गोंडा में घाघरा नदी में 3 लोगों के डूबने से उनकी मौत हो गई। यहां 20 गांवों में बाढ़ है।
हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार (18 सितंबर) को राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। मानसून के इस सीजन में राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 171 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 लोग अभी भी लापता हैं।
17 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश (12 cm) बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश (7 cm) होने की संभावना है।
इस बार मानसून सामान्य से 16 अधिक दिन एक्टिव रहेगा
आम तौर पर मानसून की 18 सितंबर के बाद से पश्चिमी राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार इसके करीब 16 दिन और एक्टिव रहने के आसार बन रहे हैं। यानी देश में सितंबर के आखिर तक तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मानसून वापसी के बाद अक्टूबर में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून में अब तक 108 फीसदी यानी 8% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके बावजूद देश के करीब एक चौथाई यानी 185 जिलों (26%) में सूखे की स्थिति है। 68 जिले ऐसे हैं, जिनमें सामान्य से 60% बारिश हुई हैं, इनमें 19 अकेले राजस्थान में हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर प्रदेश (30 जिले), बिहार (25), झारखंड (11), ओडिशा (11), पंजाब (15) हैं।