Election Result LIVE : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे हैं। EC के मुताबिक इनेलो को एक सीट पर बढ़त है, जबकि बहुजन समाज पार्टी भी एक सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा अंबाला कैंट, गन्नौर, हिसार और बहादुरगढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर दे रहे हैं।
हरियाणा में टी20 जैसा मुकाबला चल रहा है। एक वक्त कांग्रेस बहुत आगे थी, फिर भाजपा ने बढ़त बना ली। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रहती है, तो यह रिकॉर्ड होगा, क्योंकि यहां अब तक ऐसा नहीं हुआ है। वहीं जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन (कांग्रेस+नेशनल कॉन्फ्रेंस) की सरकार बनना लगभग तय है।
दोनों राज्यों में विधानसभा की 90-90 सीट हैं। दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीट पर जीत जरूरी है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा। दोनों दलों की साख दांव पर रही। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) कुछ खास असर नहीं डाल पाई है।
इसी तरह जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम पर इसलिए भी देश-दुनिया की नजर है, क्योंकि यह आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला चुनाव था। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 49, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर में बीजेपी 29, एनसी 42, कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हरियाणा के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है.
कांग्रेस के आरोपों पर ईसी ने दिया जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हम लोकसभा चुनाव में भी वोटों की गिनती को लेकर प्रक्रिया समझा चुके हैं. सबकुछ स्पष्ट है और सबके सामने है. कोई भी राजनीतिक दल वोटों की गिनती कि प्रक्रिया दोबारा समझना चाहें तो हमें कोई आपत्ति नहीं.
2024 के नतीजे कैसे हरियाणा में बीजेपी का बेस्ट प्रदर्शन हो सकते हैं
1980 में अपनी स्थापना के दो साल बाद ही बीजेपी हरियाणा चुनाव में उतरी थी. बीजेपी ने 1982 के चुनाव में छह सीटें जीती थी. 1987 में 16, 1996 में 11, 2000 में 6 और 2005 में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. 2009 में भी पार्टी डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकी और चार सीटें ही जीत सकी थी. हरियाणा चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के चुनाव में आया था जब बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गईं और पार्टी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें ही जीत सकी थी. अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.