MP Hindi News : मध्य प्रदेश के शहडोल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जो बेहद अनोखे हैं. इन बच्चों के दो सिर, चार हाथ और चार पैर हैं. यानी दो बच्चों के शरीर आपस में जुड़े हुए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे जुड़वा बच्चों को कोज्वाइंड ट्विन्स कहते हैं. भ्रूण के पूरी तरह विभाजित न होने की वजह से ऐसा होता है. बच्चे को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. मेडिकल जगत के लिए यह घटना दुर्लभ मामला है. बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है.
4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट लेकर पैदा हुए जुड़वां बच्चे
जन्में जुड़वा बच्चे पेट से एक साथ जुड़े हुए हैं, उनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर हैं और पेट में सभी अंग एक साथ जुड़े हुए हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म के बाद उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी व्यक्ति की पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते शहडोल के शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. रविवार की शाम उसने अद्भुत जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. इन जुड़वा बच्चों के पेट आपस में जुड़े हुए हैं और इनके चार हाथ, चार पैर और दो सिर हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दुर्लभ मेडिकल कंडीशन
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.निशांत प्रभाकर के अनुसार बच्चों के जन्म के बाद से ही उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चार हाथ और चार पैर वाले इन अनोखे बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है. यह एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है, जिसे कोज्वाइंड ट्विन्स कहा जाता है. इस कंडीशन में भ्रूण पूरी तरह से विभाजित नहीं होता है, जिसके कारण जुड़वाँ बच्चे कुछ अंगों को साझा करते हैं.