भाजपा ने जारी की लिस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे समेत 29 उम्‍मीदवारों का किया ऐलान

By Ashish Meena
जनवरी 12, 2025

BJP Candidate : विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 29 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने जहां एक तरफ पूर्व CM के बेटे समेत 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है।

साथ ही अपने 8 पार्षदों पर भी भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और (CEC) की बैठक हुई थी. जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे।

भाजाप ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटा है, पार्टी ने उनकी जगह पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा है। जबकि, लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा अपनी सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे। 2020 में उन्होंने यह सीट केवल 800 से अधिक वोटों के अंतर से जीती थी।

Also Read – मप्र सरकार महिलाओं को देगी 5 हजार रुपए, मकर संक्रांति से पहले बड़ा फैसला, लाड़ली बहनों के खाते में कल आएगी 20वीं किस्त

BJP Candidate Analysis: पूर्व CM के बेटे समेत 5 महिलाओं को भी टिकट, 8 पार्षदों पर जताया भरोसा, जानें बीजेपी की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें

भाजपा की दूसरी लिस्ट में ये 29 उम्मीदवार
करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़ को मैदान में उतारा गया है।

महिलाओं को विशेष प्रतिनिधित्व
भाजपा की दूसरी सूची में 5 महिलाओं को जगह दिया गया है, जिससे अब तक कुल महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 हो गई है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह भाजपा का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजेपी ने पहली सूची में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया है, जबकि सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा था। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसमें मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और कोडली सीट से प्रियंका गौतम शामिल हैं। प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर पिछले महीने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

इन 8 पार्षदों को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 8 पार्षदों पर भी भरोसा जताया है। इसमें कमल बागड़ी, उर्मिला कैलाश गंगवाल, गजेंद्र दराल, मनोज कुमार जिंदल, नीलम पहलवान, उमंग बजाज, प्रियंका गौतम और अनिल गौड़ शामिल हैं। बता दें कि कमल बागड़ी वार्ड 80 से पार्षद हैं, उन्हें बीजेपी ने बल्लीमारान से टिकट दिया है।

वहीं, वार्ड 94 से पार्षद उर्मिला कैलाश गंगवाल को मादीपुर से, वार्ड 35 के पार्षद गजेंद्र सिंह दराल को मुंडका से, वार्ड 70 से बीजेपी पार्षद मनोज कुमार जिंदल को पार्टी ने सदर बाजार से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने वार्ड 128 से पार्षद नीलम पहलवान पर भरोसा जताते हुए उन्हें नजफगढ़ से टिकट दिया है। साथ ही वार्ड 139 के पार्षद उमंग बजाज को राजेंद्र नगर से, वार्ड 228 से बीजेपी पार्षद अनिल गौड़ को सीलमपुर से विधायकी का टिकट मिला है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी की बागी और कोंडली से पार्षद प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा से टिकट मिला है।

बागियों पर भी मेहरबानी
पार्टी ने दूसरे दल के बागी नेताओं को भी मौका दिया है. इसमें प्रियंका गौतम और नीरज बसोया का नाम शामिल है। नीरज बसोया कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से टिकट मिला है. वहीं प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।