
बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, 17 साल की नाबालिग ने फंदे पर लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
By Ashish Meena
February 20, 2025
छत्तीसगढ़ के भिलाई से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। 17 साल की नाबालिग के साथ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। वारदात के बाद नाबालिग ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। नाबालिग के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट में मिले सबूत
मामला स्मृति नगर चौकी के कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट, कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट जैसे सबूत मिले है। बताया जा रहा है कि प्रेम का झांसा देकर लड़के ने कई बार नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाया।
Also Read – मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, धान पर 2 हजार का बोनस, गेहूं किसानों को भी राहत
एक ही मोहल्ले में रहते थे नाबालिग और आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आदी बारले और पीड़िता एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों के बीच प्यार का मामला था। पिछले कई महीनों से वे एक दूसरे से फोन पर बाते करते और वाट्सअप में चैट करते थे।
धीरे धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने पीड़िता को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया। जब पीड़िता उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पंखे से लटककर दे दी जान
आदी के दोस्तों को जब यह बात पता चली तो उन लोगों ने मिलकर पीड़िता का गैंग रेप करने का प्लान बना डाला। 16 फरवरी को आदी ने पीड़िता को अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां उसके दोस्त पहुंच गए और इसके सभी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
इस घटना से पीड़िता इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब पीड़िता पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने किया थाने का घेराव
पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों और समाज वालों ने थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है और इस मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
सुसाइड नोट में लिखा- मुझे धोखा दिखा
नाबालिग ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें लिखा है, “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से।” सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वो दोनों शादी करने वाले थे।
कॉल रिकार्डिंग में है गैंगरेप करने की बात
लड़की के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप चैट और कुछ कॉल रिकॉर्डिंग मिले हैं। उसमें नाबालिग और आदी के बीच संबंध की बात का पता चल रहा है, बल्कि यह भी लड़की कह रही है कि आदी ने उसे अकेले बुलाकर दोस्तों के साथ गैंगरेप किया है। उसने ये बात अपने भाई और मां को बता दी है।
अकेले बच्ची की खुदकुशी से मां का रो-रोकर बुरा हाल
लड़की के पिता बचपन में ही गुजर गए थे। मां कैंटीन में खाना बनाती है और एक बड़ा भाई भी है। मां ने दूसरा निकाह किया और उसके बाद से लड़की अपने माता-पिता के साथ रहती थी। लड़की पढ़ाई छोड़ने के बाद घर में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम कर रही थी। भाई और पिता प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं।