ब्रेकिंग: महाकुंभ में लगी भीषण आग, कई टेंट जले, कैंप में लगातार फट रहे सिलेंडर

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2025

Breaking News : प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।

Also Read – अभिनेता सैफ पर हुए हमले में बड़ा अपडेट, अंतरराष्ट्रीय साजिश का हुआ खुलासा, कैलाश विजयवर्गीय ने जताई चिंता

हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है, फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है।

आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगी आग सेक्टर 20 तक पहुंच गई है। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। पचास से अधिक शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं जा सका है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।