Saif Ali Khan Case : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल शहजाद को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. मुंबई पुलिस ने चौदह दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. इस बीच पुलिस ने आरोपी को लेकर बड़ा दावा किया है.
पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकता है. पुलिस के इस दावे से हड़कंप मच गया है, हालांकि आरोपी के वकील ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
कोर्ट में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि आरोपी की मंशा केवल चोरी नहीं लगती है, घर में घुसने के पीछे इससे ज्यादा भी कुछ और मंशा हो सकती है. वहीं आरोपी का पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि आरोपी बांग्लादेशी नहीं है. बल्कि भारतीय नागरिक है, उसके पास इसे साबित करने के लिये दस्तावेज हैं. आरोपी युवा है और उसका कोई पिछला अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है- ये हैबिचुअल ऑफेडर नहीं है.
Also Raed – कांग्रेस सांसद पर रेप केस में FIR दर्ज, महिला बोली- 4 साल तक किया शारीरिक शोषण
छह महीने से मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा था
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि आरोपी ने जानलेवा हमला किया है. ये 6 महीने से अवैध तरीके से मुंबई में रह रहा था. इसने और भी घरों की रेकी की होगी. इस सबमें इसका कोई मददगार भी हो सकता है. ये जांच का विषय है और पता लगाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला हो सकता है. इसके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं. क्या यह किसी गिरोह का हिस्सा है ये भी पता लगाना है. उन्होंने कहा कि आरोपी इतने सुरक्षित अपार्टमेंट में कैसे घुस पाया. उसने एक सेलिब्रिटी का ही घर अपराध के लिये क्यों चुना ये सब जानने के लिये पूछ ताछ करनी होगी. आरोपी ने जब सैफ पर हमला किया तो उसके कपड़े में खून लगा था. उन कपड़ों को भी बरामद करना है.
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं। हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है। यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं। अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जो बांग्लादेश के लोग कर रहे हैं।
बांग्लादेशी लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय है। सरकार ने कड़ाई से इस पर निर्णय लिया है। इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।”
नाम बदलकर रह रहा था आरोपी
रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को असंभव नहीं कहा जा सकता.
इससे पहले दिन में पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक था जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। उसे ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया था.
पुलिस ने कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह 16 जनवरी को तड़के चोरी के इरादे से बांद्रा में सतगुरु शरण इमारत में बॉलीवुड अभिनेता के घर में दाखिल हुआ था.
आरोपी के वकील ने कही ये बात
वहीं, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “सबसे पहले, सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है या किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से उनके लिए खतरा पैदा हो. उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है.
उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदल दिया क्योंकि वह (आरोपी) बांग्लादेशी है. पहले वह बांग्लादेश में था, लेकिन अब वह कई सालों से यहां रह रहा है. पुलिस ने कहा कि वह 6 महीने से यहां रह रहा है, यह सच नहीं है… परिवार मुंबई में है.”
उन्होंने कहा कि , “5 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है. कोर्ट ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वह 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है. वह 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसका परिवार मुंबई में है… यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है. कोई उचित जांच नहीं की गई है…”